80. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा समालोचनात्मक चिंतन का आकलन करने का अवसर उपलब्ध करवाता है?
(a) महात्मा गाँधी बच्चों को हस्तकला क्यों सिखाना चाहते थे?
(b) प्रजातांत्रिक सरकार को दो विशेषताएँ बताइये।
(c) आपको क्या लगता है कि सरकार को विभिन्न झगड़ों व विवादों के हल क्यों ढूँढ़ने चाहिए?
(d) मुगल प्रशासन में जमींदार की क्या भूमिका थी?
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a), (b) तथा (c)
2. केवल (a) तथा (c)
3. केवल (a) तथा (d)
4. केवल (a) तथा (d)
Click To Show Answer
Answer – (2)