87. अध्यापक ने अपने छात्रों को विद्यालय के बगीचे में गुलाब के पौधों को ढूंढने के लिए कहा। छात्रों ने देखा कि कुछ में फूल नहीं खिले हैं। उसने उन्हें निर्देश दिया कि वे पौधों को प्रतिदिन देखेंगे कि कितने दिन में उनमें बहार आती है I यहां पर अध्यापक निम्न में से क्या विकास कराना चाहता है?
A. प्रयोग में आकड़ों को दर्ज करने का कौशल
B. छात्रों में जिज्ञासुता
C. प्राकृतिक सौंदर्य के अजूबे देखना
D. फूलों को पुष्पित होने की क्रिया का आनंद लेना
1. केवल C
2. A और B
3. C और D
4. केवल A
Click To Show Answer
Answer – (2)