120. एक शिक्षिका अपनी कक्षा में विद्यार्थियों के दो-दो समूह बनाती है और उन्हें 18 वाक्यों वाली एक कहानी देती है। उनमें से एक जोड़े के पास विषम संख्या वाले वाक्य (वाक्य 1, 3, 5, ……) छपे हुए तथा अन्य वाक्य खाली हैं। जबकि दूसरे जोड़े को सम संख्या वाले वाक्य
(वाक्य 2, 4, 6, ….) तथा विषम संख्या वाले वाक्य खाली हैं। विद्यार्थियों को जोड़े में एक-दूसरे को वाक्यों को पढ़कर सुनाना है तथा कहानी को पूरा कर लिखना है। इसमें श्रवण, वाचन, पठन तथा लेखन सम्मिलित है। इस कार्य को किस रूप में जाना जाता है?
1. पारस्परिक श्रुतलेख
2. समूह श्रुतलेख
3. वाक्य श्रुतलेख
4. अनुच्छेद श्रुतलेख
Click To Show Answer
Answer -(1)