72. तीन विभिन्न घनत्व लेकिन समान आकार वाली वस्तुओं A, B, C को एक द्रव में डाला जाता है। निम्नलिखित परिस्थितियों पर ध्यान दीजिए और इनमें वस्तुओं पर लगने वाले उत्प्लावन बल के आधार पर उन्हें आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(i) A पूर्णतः द्रवमग्न है
(ii) B के आयतन का 1/4 भाग द्रव के भीतर है और B तैर रही है।
(iii) C के आयतन का 1/2 भाग द्रव के भीतर है और C तैर रही है।
1. B < C < A 2. B = C > A
3. A < C < B
4. A = B = C
Click To Show Answer
Answer – (3)