85. एक शिक्षक छात्रों में वैज्ञानिक उद्यम के सार को निम्नलिखित कार्य- नीतियों द्वारा विकसित (मन में बैठाना) कर सकता है इसके सिवाय:
1. विद्यार्थियों/छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिक तरीकों से परिचित कराना चाहिए।
2. विज्ञान की प्रकृति को शिक्षण-अधिगम का एक अभिन्न अंग बनाया जाए।
3. छात्रों से अपेक्षित हो कि वे तथ्यों को याद रखें और आवश्यकता के समय में उन्हें प्रस्तुत करें।
4. वैज्ञानिक अवधारणाओं के विकास के लिए ऐतिहासिक पहलुओं पर जोर दिया जाना चाहिए।
Click To Show Answer
Answer – (3)