65. हाथियों के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:
(A) हाथी एक साथ समूह में रहते हैं जिसे झुन्ड कहा जाता हैंI
(B) हाथियों के झुन्ड में केवल हथिनियां और बच्चे ही रहते हैं I
(C) हाथियों के झुन्ड में कितनी भी हथिनियां अपने बच्चों के साथ रह सकती हैं I
(D) नर हाथी 4-5 वर्ष की आयु होने तक ही झुन्ड में रह सकते हैं, इसके पश्चात् वह अपना झुन्ड छोड़कर नर हाथियों के झुन्डों में सम्मिलित हो जाते हैं I
इनमें सही कथन है-
1. A, B और C
2. B, C और D
3. A और B केवल
4. A, C और D
Click To Show Answer
Answer – (3)