काव्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर, पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर विकल्प चुनिए –
नन्हा सा बच्चा बड़ा सा बस्ता,
लादे जाता पीठ पर !
हाथ में बोतल, आँखों पर चश्मा, स्कूल से ट्यूशन, ट्यूशन से घर
होमवर्क करे रात भर !
सपने में मम्मी की डाँट, मैडम की छि छि
सहपाठी चिढ़ाते, हँसते ही – ही !
न ठीक से खाना, न ठीक से सोना
न नानी के घर जाना है !
छुट्टियों में न मौजमस्ती, न त्योहारों में उधम मचाना
बारहों महीने एक ही रट, प्रथम हमको आना है !
प्रगति नाम का दानव लील गया है बचपन को
जो ब्लड प्रैशर हुआ करता था वृद्धों को,
अब होने लगा है नन्हों को !
लोगों अब तो सँभल भी जाओ
बच्चों को बच्चा रहने दो, रेस का घोड़ा मत बनने दो
नन्हा सा बच्चा बड़ा सा बस्ता,
लादे जाता पीठ पर !
हाथ में बोतल, आँखों पर चश्मा, स्कूल से ट्यूशन, ट्यूशन से घर
होमवर्क करे रात भर !
सपने में मम्मी की डाँट, मैडम की छि छि
सहपाठी चिढ़ाते, हँसते ही – ही !
न ठीक से खाना, न ठीक से सोना
न नानी के घर जाना है !
छुट्टियों में न मौजमस्ती, न त्योहारों में उधम मचाना
बारहों महीने एक ही रट, प्रथम हमको आना है !
प्रगति नाम का दानव लील गया है बचपन को
जो ब्लड प्रैशर हुआ करता था वृद्धों को,
अब होने लगा है नन्हों को !
लोगों अब तो सँभल भी जाओ
बच्चों को बच्चा रहने दो, रेस का घोड़ा मत बनने दो
102. कविता में बच्चों में भी ब्लडप्रेशर होने कि बात कही गई हैI उसका प्रमुख कारण है –
1. नानी के घर जाने का तनाव
2. मनपसंद खाना न मिलने का तनाव
3. सहपाठियों द्वारा चिढाने का तनाव
4. प्रथम आने का तनाव
Click To Show Answer
Answer – (4)