36. स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षिका ने चॉक के टुकड़े उठाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया I विद्यार्थियों को एक निश्चित समय में ज्यादा से ज्यादा चॉक उठानी थी I हीना, लीना, बीना, बिजू और मिगी पांच सबसे अच्छे विद्यार्थी थे I
1. हीना के पास मिगी से ज्यादा चॉक थे I
2. मिगी बीना से ज्यादा चॉक इकट्ठी नहीं कर सका I
3. लीना को बीना से कम और मिगी से ज्यादा चॉक मिली I
4. बीजू विजेता है लेकिन हीना दूसरे स्थान पर नहीं है I
दूसरा पुरस्कार किसे मिला?
1. लीना
2. बीना
3. मिगी
4. ज्ञात नहीं किया जा सकता
Click To Show Answer