136. प्राय: एतन्मन्यते यत् –
1. प्रथमा भाषा शिक्ष्यते, द्वितीया भाषा अधिगृह्यते।
2. प्रथमा भाषा स्वाभाविकरूपेणाधिगम्यते, द्वितीयाभाषा अधिगृह्यते (Acquired)।
3. प्रथमा भाषा अधिगृह्यते, द्वितीया भाषा च शिक्ष्यते (learnt)।
4. प्रथमा च द्वितीया च उभे भाषे शिक्ष्येते (learnt)।
Click To Show Answer
Answer – (3)
भाषा प्राप्त करने का तरीका वह है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक अपनी मातृभाषा में सीखता है। भाषा अर्जन की इच्छाशक्ति अपनी प्रथम भाषा अर्थात् मातृभाषा को सहज रूप से सीख लेता है किन्तु द्वितीय भाषा का अधिगम एवं अर्जन उसकी भाषा सीखने की प्रतीक्षा शक्ति पर निर्भर करता है। प्रथम भाषा वह भाषा है जिसे कोई पहले सीखता है और यह आमतौर पर एक स्वाभाविक और सहज प्रक्रिया है जबकि दूसरी भाषा वह भाषा है जो पहली भाषा के बाद प्राप्त होती है यह अधिग्रहण आमतौर पर एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है।
भाषा प्राप्त करने का तरीका वह है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक अपनी मातृभाषा में सीखता है। भाषा अर्जन की इच्छाशक्ति अपनी प्रथम भाषा अर्थात् मातृभाषा को सहज रूप से सीख लेता है किन्तु द्वितीय भाषा का अधिगम एवं अर्जन उसकी भाषा सीखने की प्रतीक्षा शक्ति पर निर्भर करता है। प्रथम भाषा वह भाषा है जिसे कोई पहले सीखता है और यह आमतौर पर एक स्वाभाविक और सहज प्रक्रिया है जबकि दूसरी भाषा वह भाषा है जो पहली भाषा के बाद प्राप्त होती है यह अधिग्रहण आमतौर पर एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है।