138. ‘बोधगम्य: निवेश:’ (Comprehensible Input) इत्यस्य सन्दर्भोऽस्ति-
1. छात्राणां भाषास्तराद् उच्चतरस्तरीयया भाषया सह सम्पर्क:
2. पाठ्यपुस्तकानि निवेशाश्च ये छात्रै: बोधगम्या: सन्ति।
3. छात्राणां समस्तरीयया बोधगम्य-भाषया सह सम्पर्क:
4. छात्राणां परिवेशात् गृहीता: निवेशा: (Input)
Click To Show Answer
Answer -(1)
बोधगम्य निवेश में छात्रों के भाषा स्तर को उच्चतर स्तर भाषा द्वारा जोड़ा जाता है। सामान्य रूप से प्रस्तुत किये गये तथ्यों को सीखने में छात्रों की रूचि कम होती है। जब उन्ही तथ्यों को सरल एवं बोधगम्य भाषा द्वारा तथा स्थानीय शब्दों के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है तो छात्रों द्वारा उसे आत्मसात करने में पूर्ण मनोयोग का प्रदर्शन किया जाता है।
बोधगम्य निवेश में छात्रों के भाषा स्तर को उच्चतर स्तर भाषा द्वारा जोड़ा जाता है। सामान्य रूप से प्रस्तुत किये गये तथ्यों को सीखने में छात्रों की रूचि कम होती है। जब उन्ही तथ्यों को सरल एवं बोधगम्य भाषा द्वारा तथा स्थानीय शब्दों के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है तो छात्रों द्वारा उसे आत्मसात करने में पूर्ण मनोयोग का प्रदर्शन किया जाता है।