142. यदि कश्चित् अध्यापक: एतादृशान् जनान यथा ग्रामपंचायतस्य अध्यक्षं, सदस्यान्, अध्यापकं, गृहपत्नीं, ग्रामस्य चिकित्सा-अधिकारिणं भाषानिवेशान् गोष्ठयर्थ ददाति, प्रयोगोऽयं किं नाम्ना कथ्यते–
1. नाटकीकरणम् (Dramatisation)
2. संवाद-प्रयोग: (Dialogue Activity)
3. वार्तालाप-क्रीडा (Conversational Game)
4. भागग्रहणम् (Role-Play)
Click To Show Answer
Answer – (4)
यदि कोई अध्यापक इस तरह लोगों को जैसे ग्राम पंचायत के अध्यक्ष के सदस्यों को अध्यापक को गृहपत्नी को, ग्राम की चिकित्सा-अधिकरण में भाषा निवेश की गोष्ठी के अर्थ को, बतलाता है तो यह प्रयोग भाषाग्रहण (Role-Play)) कहलाता है। दूसरों को सुनने और जो उन्होंने कहा है उसे समझने की क्षमता भाषा का वह हिस्सा है जिसे ग्रहणशील भाषा कहा जाता है।
यदि कोई अध्यापक इस तरह लोगों को जैसे ग्राम पंचायत के अध्यक्ष के सदस्यों को अध्यापक को गृहपत्नी को, ग्राम की चिकित्सा-अधिकरण में भाषा निवेश की गोष्ठी के अर्थ को, बतलाता है तो यह प्रयोग भाषाग्रहण (Role-Play)) कहलाता है। दूसरों को सुनने और जो उन्होंने कहा है उसे समझने की क्षमता भाषा का वह हिस्सा है जिसे ग्रहणशील भाषा कहा जाता है।