Answer -(1)
भाषा के सन्दर्भ में सामूहिक परियोजना का कार्य पाठ्यक्रम के अन्तर्गत भाषा के अधिगम की विधि है। समूहकार्य एक व्यवस्थित एवं सक्रिय शिक्षण विधा है। जो छात्रों के छोटे समूहों को मिलाकर एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करती है। अधिक सक्रिय और अधिक प्रभावी सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देते हैं। भाषा अधिगम की विधि में भाषा सीखने के व्यावहारिक पक्ष पर बल दिया जाता है।