83. निम्नलिखित वक्तव्यों (A) और (B) पर विचार कर सही विकल्प का चयन कीजिए :
वक्तव्य (A) : यदि विद्यार्थियों को कक्षा में ही सामाजिक विज्ञान से संकल्पनाओं को समझने के लिए गहन और वास्तविक सूचनाएं दी जाती है तो वे उसकी सराहना करते हैं।
वक्तव्य (B) : किसी भी संस्थान की घटना या कार्यशैली को विवेचित रूप में देखते समय, यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि ‘सकारात्मक’ उदाहरण भी दिए जाएं, नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव विद्यार्थी के कोमल दिमाग पर पड़ सकता है।
1. (A) और (B) दोनों गलत हैं।
2. (A) सही है और (B) गलत है।
3. (A) गलत है और (B) सही है।
4. (A) और (B) दोनों सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (2)

