88. “जल” पर चर्चा करते हुए शिवांगी कक्षा I के विद्यार्थियों से आकाश का चित्र बनाने को कहती है। सैम ने आकाश में हरा रंग भरा। उसने इस रंग को क्यों चुना यह पूछने पर वह जवाब देता है कि उसके घर के पास तालाब का रंग हरा है क्योंकि पानी आकाश से आता है, इसलिए आकाश हरा होगा। शिवांगी को –
1. उसकी सृजनात्मकता की सराहना करनी चाहिए।
2. उसे बताना चाहिए कि आकाश नीला होता है।
3. विद्यार्थियों के आकाश का अवलोकन की व्यवस्था करनी चाहिए।
4. उसे बताना चाहिए कि आकाश काला होता है।
Click To Show Answer
Answer – (3)