पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्र्नों के उत्तर दीजीए-
पंखो से रे, फैले-फैले ताड़ों के दल,
लंबी-लंबी अंगुलियाँ हैं, चौड़े करतल।
तड़-तड़ पड़ती धार वारि की उन पर चंचल,
टप-टप झरती कर मुख से जल बूँदें झलमल।।
नाच रहे पागल हो ताली दे-दे चल-दल,
झूम-झूम सिर नीम हिलाती सुख से विह्वल!
हरसिंगार झरते बेला-कलि बढ़ती प्रतिफल,
हँसमुख हरियाली में खग कुल गाते मंगल।।
पंखो से रे, फैले-फैले ताड़ों के दल,
लंबी-लंबी अंगुलियाँ हैं, चौड़े करतल।
तड़-तड़ पड़ती धार वारि की उन पर चंचल,
टप-टप झरती कर मुख से जल बूँदें झलमल।।
नाच रहे पागल हो ताली दे-दे चल-दल,
झूम-झूम सिर नीम हिलाती सुख से विह्वल!
हरसिंगार झरते बेला-कलि बढ़ती प्रतिफल,
हँसमुख हरियाली में खग कुल गाते मंगल।।
100. बारिश की बूँदे किस पर पड़ रही हैं?
1. वृक्षों पर
2. धरा पर
3. ताड़ के पत्तों पर
4. हाथों पर
Click To Show Answer
Answer – (3)