116. सुश्री शोभा अंग्रेजी भाषा की कक्षा में सबसे पहले पाठ्यसामग्री का अनुच्छेद पढ़ती हैं, फिर उसकी विषयवस्तु की व्याख्या करती हैं और नए शब्दों के अर्थ मातृभाषा में बताती हैं। व्याकरण के नियमों को विस्तार से बताया जाता है और लेखन का अभ्यास करवाया जाता है। सुश्री शोभा अपने बच्चों के साथ भाषा शिक्षण की किस विधि का प्रयोग कर रही हैं?
1. मौन तरीका
2. संप्रेषणात्मक भाषा शिक्षण
3. व्याकरण अनुवाद विधि
4. संरचनात्मक-मौखिक-स्थिति उत्पन्न उपागम
Click To Show Answer
Answer – (3)