81. सामाजिक विज्ञान शिक्षण राष्ट्रीय फोकस समूह के अनुसार निम्नलिखित में से किसे सामाजिक विज्ञान शिक्षा के लिए मुख्य चुनौती समझा जाता है?
(a) इसे अनुपयोगितावादी विषय के रूप में देखा जाता है।
(b) यह केवल सूचनाएँ संप्रेषित करता है।
(c) इसमें सूचनाओं की भरमार है।
(d) अंकगणित अनावश्यक रूप से एकीकृत किया गया है।
(e) मुख्यतः यूरोप के परिप्रेक्ष्य को प्रस्तुत करता है।
सही विकल्प का चयन करें।
1. (a), (b) और (c)
2. (b), (c) और (d)
3. (c), (d) और (e)
4. (a), (c) और (e)
Click To Show Answer
Answer -(1)