89. निम्नलिखित में से कौन-से प्रश्न ज्ञानात्मक प्रक्रिया के सृजन पहलू का आकलन करते हैं?
(a) निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएँ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की अपेक्षा महँगी हैं। क्या आप इस कथन से सहमत हैं? समझाएँ।
(b) भारत में एक प्रदेश का चयन करें और उसकी विविधता को प्रभावित करने वाले ऐतिहासिक एवं भौगोलिक घटकों की पड़ताल/ जाँच करें और प्रस्तुतीकरण बनाएँ।
(c) आपके इलाके में कूड़ा कैसे एकत्रित/इकट्ठा किया जाता है? आप किन तरीकों से व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं?
(d) नगर निगम के काम के चार तरीकों को सूचीबद्ध करें जिनसे नगर-निवासियों के जीवन पर असर पड़ता है।
(e) आप मछुआरों के परिवार के सदस्य हैं और नाव के इंजन को खरीदने के लिए ऋण की आवश्यकता है। बैंक प्रबंधक को अधियाचन पत्र लिखें।
सही विकल्प का चयन करें।
1. (a), (b), (c) और (d)
2. (a), (c), (d) और (e)
3. (b), (c) और (d)
4. (b), (c) और (e)
Click To Show Answer
CTET Exam 28 December 2021 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer – (4)