146. राष्ट्रिय-शिक्षा-नीति:2020 अनुशंसति-
1. आंग्लभाषाया:, वैदेशिकभाषाणां, मातृभाषाया: संस्कृतभाषाया: च पठनपाठनम्
2. संस्कृतभाषाया:, तमिलभाषाया:, श्रेण्यभाषाणां, हिन्दीभाषाया:, आंग्लभाषाया:, उर्दूभाषाया: च पठनपाठनम्
3. मातृभाषाया:, अन्यभारतीयभाषाणां, संस्कृतभाषाया:, वैदेशिकभाषाया:, श्रेण्यभाषाया: च पठनपाठनम्
4. गृहभाषा/मातृभाषाया:,अन्यभारतीयभाषाया:, वैदेशिकभाषाया:, श्रेण्यभाषाया: च पठनपाठनम्
Click To Show Answer
Answer – (4)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश है कि बालकों को गृहभाषा/मातृभाषा, अन्य भारतीय भाषा, विदेशीभाषा और श्रेयस्कर भाषा में पठन-पाठन कराया जाए। इसके साथ-साथ वांछित दिशा में छात्रों के व्यवहार को आकार देना, सीखने की उनकी सहज इच्छा को बढ़ाना एवं सीखने वालों को इनकी सीखने की रणनीतियों को पहचानने और लागू करने में मदद करना भी एक बालक में दक्षता होनी चाहिए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश है कि बालकों को गृहभाषा/मातृभाषा, अन्य भारतीय भाषा, विदेशीभाषा और श्रेयस्कर भाषा में पठन-पाठन कराया जाए। इसके साथ-साथ वांछित दिशा में छात्रों के व्यवहार को आकार देना, सीखने की उनकी सहज इच्छा को बढ़ाना एवं सीखने वालों को इनकी सीखने की रणनीतियों को पहचानने और लागू करने में मदद करना भी एक बालक में दक्षता होनी चाहिए।