51. निम्नलिखित में से कौन-से कथन भू-मध्यसागरीय वनस्पति के संदर्भ में सही हैं?
(a) यह केवल यूरोप, अफ्रीका एवं एशिया के भूमध्यसागर के समीप वाले प्रदेशों में पाई जाती है।
(b) इन क्षेत्रों में आमतौर पर संतरा, अंजीर एवं अंगूर जैसे नींबू-वंश
(सिट्रस) के फल पैदा किए जाते हैं।
(c) यहाँ वन्य जीवन कम है।
1. केवल (a) और (b)
2. केवल (b) और (c)
3. केवल (a) और (c)
4. केवल (a)
Click To Show Answer
Answer – (2)