70. नीचे दिए गए चरणों से बीज के अंकुरण के सही क्रम को पहचानिए :
(a) पत्तियां आने के बाद अल्पवयस्क पौधा अपना भोजन स्वयं बना सकता है।
(b) बीज, एक छेद से पानी को सोखता है। यह बीजावरण को नरम कर देता है और यह फूट जाता है।
(c) बीच से अंकुरण निकलता है और वह ऊपर की तरफ बढ़ता है।
(d) इस परिस्थिति में बेबी (नन्हा) पौधा बीज में उपस्थित भोजन से जीवित रहता है।
(e) बीज से एक छोटी जड़ निकलती है जो कि नीचे की ओर बढ़ती है।
1. a, b, c, d, e
2. a, c, b, e, d
3. b, e, d, c, a
4. e, b, c, d, a
Click To Show Answer
Answer – (3)