50. प्राथमिक स्तर पर छात्रों को गणितीय क्रियाकलापों में व्यस्त रखना बहुल तरीकों से सहायक हो सकता है, जैसे कि –
(a) छात्रों को कई अमूर्त अवधारणाओं का अन्वेषण करने और परिकलन रणनीतियों को सीखने के अवसर प्रदान करता है।
(b) समय – सारणी में दिए गए खाली कालांशों का उपयोग करने में सहायता करता है।
(c) छात्रों को उनकी गणितीय समझ एवं विवेचन को और गहन करने में सहायता करता है।
(d) संकलित आकलन के उपकरण का कार्य करता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a) और (d)
2. (b) और (c)
3. (b) और (d)
4. (a) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (4)