145. काचिद् अध्यापिका षष्ठीकक्षाया: स्वछात्रान् एकां लघुकथां पठितुं तथा तस्यां वर्णिता: घटना: विचारान् च क्रमेण लेखितुं कथयति। इयं क्रिया का कथ्यते?
1. कथाया: सारलेखनम् ।
2. घटनानां सारलेखनम् ।
3. उपपाठस्य निर्माणम् ।
4. कथाया: समीक्षा।
Click To Show Answer
Answer – (3)
कोई अध्यापिका छठीं कक्षा के अपने छात्रों को एक लघुकथा पढ़ने के लिए देती है तथा उसमें वर्णित घटनाओं और विचारों को क्रम से लिखने के लिए कहती है। यह क्रिया ‘उपपाठ का निर्माण’ कही जाती है।
कोई अध्यापिका छठीं कक्षा के अपने छात्रों को एक लघुकथा पढ़ने के लिए देती है तथा उसमें वर्णित घटनाओं और विचारों को क्रम से लिखने के लिए कहती है। यह क्रिया ‘उपपाठ का निर्माण’ कही जाती है।