52. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
(a) पृथ्वी द्वारा प्राप्त सौर विकिरण से पृथ्वी की सतह गर्म हो जाती है।
(b) पृथ्वी स्वयं गर्म होने के बाद एक विकिरण पिंड बन जाती है।
(c) नाइट्रोजन पृथ्वी द्वारा विकिरित उष्मा को रोक लेती है तथा पृथ्वी के तापमान को बनाए रखने में सहायता करती है।
1. दोनों (a) तथा (b) सही हैं।
2. दोनों (b) तथा (c) सही हैं।
3. दोनों (a) तथा (c) सही हैं।
4. केवल (a) सही है।
Click To Show Answer
Answer -(1)