57. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कर सही विकल्प का चुनाव कीजिए:
(a) प्राथमिक गतिविधियों में प्राकृतिक संसाधनों का निष्कर्षण और उत्पादन शामिल होता है।
(b) बैंकिंग, यातायात और विज्ञापन द्वितीयक गतिविधियों के उदाहरण हैं।
(c) तृतीयक गतिविधियाँ प्राकृतिक संसाधनों के प्रसंस्करण से संबंधित हैं।
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (b) सही है।
3. केवल (c) सही है।
4. केवल (a) और (b) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer -(1)