75. निम्नलिखित विषयों पर विचार कीजिए। आरंभिक स्तर की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में से कौन-सा
‘समुदाय के जीवन्त अनुभवों’ के माध्यम से पढ़ाया जा सकता है?
(a) भारत विभाजन की स्मृतियाँ
(b) जाति आधारित भेद-भाव
(c) कार्यक्षेत्र में यौन उत्पीड़न
(d) ताजमहल की वास्तुकलात्मक शैली
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a), (b), (c) और (d)
2. (a), (b) और (c)
3. (a), (b) और (d)
4. (b), (c) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (2)