81. आप अपनी अगली कक्षा में चर्चा द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन में दाण्डी मार्च के महत्व के विषय में छात्रों की तर्क शक्ति विकसित करना चाहते हैं। आप किस बात पर बल देंगे:
(a) साबरमती से दाण्डी तक स्थान और दूरी।
(b) नमक बनाने और बेचने पर सरकार का एकाधिकार।
(c) बड़ी संख्या में सत्याग्रहियों की भागीदारी और उनका कष्ट सहना।
(d) सरकार द्वारा 1935 का अधिनियम पारित करना। सबसे उचित विकल्प चुनें।
1. (a), (b) और (c)
2. (b), (c) और (d)
3. (a), (c) और (d)
4. (a), (b) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (2)