16. एक भाषा कक्षा में वह विद्यार्थी जिन्हें वाचनवैकल्य है, उनके सफल समावेशन हेतु निम्न में से किस तकनीक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए?
1. हस्तलिखित कार्यों को जमा करने की सख्त समय सीमा निर्धारित करना।
2. कक्षा में नोटिस बनाने की जगह आवाज रिकार्डर के इस्तेमाल की अनुमति देना।
3. हस्तलिखित के बजाय टाइप और मुद्रित करके कार्यपत्रों को जमा करने की अनुमति देना।
4. वैयक्तिक गति के अनुसार पठन और लेखन के अवसर प्रदान करना।
Click To Show Answer
Answer -(1)