51. निम्नलिखित मे से कौन-सी रणनीति प्राथमिक कक्षा मे भिन्न की संकल्पना को प्रस्तुत करने के लिए अति उपयुक्त है?
1. श्याम-पट्ट (ब्लैक बोर्ड) पर भिन्न को p/q की तरह लिखकर जहाँ q ≠ 0 है और चिन्हों को समझाना।
2. भिन्न का उदाहरण लिखना और फिर तब भिन्न को निरूपित करने के लिए संख्या-रेखा पर बिंदु चिह्रित करना।
3. वृत्तों और आयताकार पहियों के सममित कट-आउट्स के साथ भिन्नों को निरुपित करने के लिए कागज़ मोड़ने की गतिविधियों का प्रयोग करना।
4. भिन्नों के दो उदाहरण देना और छात्रों को उनकी कॉपियों में भिन्नों के दस समान उदाहरण लिखने के लिए कहना।
Click To Show Answer
Answer – (3)