54. एक प्राथमिक कक्षा के गणित के अध्यापक अपने छात्रों के समक्ष निम्नलिखित शब्द समस्या/इबारती प्रश्न रखते हैं:
“समीना नौ बजने में दस मिनट पर सोने जाती है। कृति समीना के बीस मिनट बाद सोने जाती है। कृति किस समय पर सोने गई?”
एक छात्र ने जवाब दिया बीस (20)। उसने समझाया, “प्रश्न में कहा गया है कि कृति बीस मिनट बाद बिस्तर पर गई, तो उत्तर (जवाब) बीस ही होगा”
न्यूमैन के अनुसार, छात्र द्वारा दिया गया उत्तर उदाहरण है-
1. अवबोध (अर्थ-बोध) की त्रुटि का
2. पढ़ने की त्रुटि का
3. प्रक्रिया कौशल की त्रुटि का
4. लापरवाही की त्रुटि का
Click To Show Answer
Answer -(1)