45. आसमान में विभिन्न खगोलीय पिंडांे के विषय में दिये गये कथनों में कौन-से कथन सही हैं?
(a) हम रात में आकाश मंे असंख्य टिमटिमाते तारों की गर्मी और प्रकाश अनुभव नहीं करते क्योंकि वे बहुत दूर हैं।
(b) उर्सा मेजर नक्षत्र मंडल सात तारों का समूह है जिसे सप्त-ऋषि भी कहा जाता है।
(c) ध्रुव तारा अपना स्थान बदलता रहता है।
(d) चंद्रमा अलग-अलग समय पर, अलग-अलग आकार में विभिन्न अवस्थिति में दिखता है।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
1. (a), (b) और (d)
2. (a), (c) और (d)
3. (b), (c) और (d)
4. (a), (b) और (c)
Click To Show Answer
Answer -(1)