73. भूगोल की एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को ‘एक उद्योग स्थापित करने के लिए अवस्थिति के कारकों’ की गहराई से छानबीन करवाना चाहती है। निम्न में से कौन-सी विधि या विधियाँ अपनाई जा सकती हैं?
(a) निरूपण
(b) परियोजना
(c) फैक्ट्री का भ्रमण
(d) कुछ अध्ययन-वृत्तों (केस स्टडीज) पर चर्चा उपयुक्त विकल्पों का चुनाव कीजिए।
1. (a), (b) तथा (c)
2. (b), (c) तथा (d)
3. (a), (c) तथा (d)
4. केवल (b) तथा (c)
Click To Show Answer
Answer – (2)