36. कथन (a) तथा कथन (b) को पढ़ें तथा सही विकल्प को चुनें।
(a) करीब 2500 वर्ष पूर्व लोहे के औजारों, जिनमें जंगलों के साफ करने के लिए कुल्हाड़ियाँ और जुताई के लिए हलों के फाल शामिल हैं, के बढ़ते प्रयोग का प्रमाण मिलता है जो कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए उपयोगी थे।
(b) लगभग 2500 वर्ष पूर्व तक अनेक शहर विकसित हुए।
1. (a) सही है, परंतु (b) गलत है।
2. (a) गलत है, परंतु (b) सही है।
3. (a) और (b) दोनों सही हैं और (a) तथा (b) में संबंध है।
4. (a) और (b) दोनों सही हैं और (a) तथा (b) में कोई संबंध नहीं है।
Click To Show Answer
Answer – (3)