109. एक अध्यापक समाचारपत्र से एक गद्य खंड का चयन करती है और उसमें प्रत्येक पाँचवें शब्द (जो क्रिया शब्द हैं) को हटा देती है। और विद्यार्थियों द्वारा इस गद्य खंड में से हटाए गए शब्दों को भरने के लिए एक आकलन कार्य तैयार करती है। इस प्रकार के आकलन कार्य को क्या कहते हैं?
1. रिक्त स्थान की पूर्ति
2. व्याकरण का कार्य
3. क्लोज कार्य
4. व्याकरण के लिए कार्य
Click To Show Answer
Answer – (3)
