66. रीता अपने नौकरी वाले माता, पिता, छोटे भाई, दादा, दादी, चाचा एवं उनके परिवार के साथ रहती है। इस प्रकार की परिवार व्यवस्था को कहते हैं-
1. मातृवंश परिवार जिसमें रीता की माता मुखिया है।
2. पितृवंश परिवार जिसमें रीता के पिता मुखिया है।
3. एकल परिवार जिसमें उसके माता-पिता दोनों काम करते हैं।
4. संयुक्त परिवार जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ रहते हैं।
Click To Show Answer
Answer – (4)