47. निम्नलिखित कथनों (a), (b) तथा (c) पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
(a) कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच के क्षेत्र को शीतोष्ण कटिबंध कहा जाता है।
(b) ताप कटिबंधों का वर्गीकरण देशांतरों के आधार पर किया जाता है।
(c) शीत कटिबंध में सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं तथा कम ताप देती हैं।
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (b) सही है।
3. केवल (c) सही है।
4. दोनों (b) तथा (c) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)