54. निम्नलिखित कथनों (a), (b) तथा (c) पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
(a) नदी घाटी के निकट मानव बस्तियाँ पनपने लगीं और सभ्यता का विकास हुआ।
(b) आदर्श बसाव स्थान के चुनाव में प्राकृतिक दशाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता।
(c) शहरों में प्रकीर्ण बस्तियाँ पाई जाती हैं।
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (b) सही है।
3. केवल (c) सही है।
4. दोनों (a) तथा (c) सही हैं।
Click To Show Answer