90. निम्न में से कौन-से प्रश्न संज्ञानात्मक प्रक्रिया के अनुप्रयोग पक्ष का आकलन करते हैं?
(a) मनिप्रवल्म् क्या है? इस भाषा में लिखी गई एक पुस्तक का नाम बताइए।
(b) आपके परिवार के प्रबंधन में प्रजातांत्रिक मूल्यों को कैसे प्रयोग में लाया जाता है?
(c) प्रजातंत्र के मुख्य सिद्धांतों का वर्णन कीजिए।
(d) आपके विद्यालय की गतिविधियों में प्रजातांत्रिक मूल्यों को कैसे प्रयोग में लाया जा सकता है।
(e) एक क्षेत्र जिसकी जनसंख्या में 12.5 लाख पुरुष तथा 13.45 लाख महिलाएँ हैं, का लिंग-अनुपात क्या होगा?
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a), (b), (c) तथा (d)
2. (b), (c), (d) तथा (e)
3. (a), (d) तथा (e)
4. (b), (d) तथा (e)
Click To Show Answer
Answer – (4)