65. नीचे दो सेट दिए गए हैं। सेट-I में पियाजे मॉडल के संज्ञानात्मक विकास को दर्शाया गया है तथा सेट-II में उससे संबंधित विशेषताओं को दर्शाया गया है। उत्तर हेतु सही कूट का चयन कीजिए।
सेट-I
1. संवेदी प्रेरक (सेंसरी मोटर)
(B) पूर्व संक्रियात्मक (प्री. ऑपरेशनल)
(C) मूर्त संक्रियात्मक (कंक्रीट ऑपरेशनल)
(D) आकारिक संक्रियात्मक (फॉर्मल ऑपरेशनल)
सेट-II
(I) विपर्ययी चिंतन (रिवर्सिबल थिंकिंग)
(II) वस्तु स्थायित्व (आब्जेक्ट परमानेन्स)
(III) अहंकेन्द्रवाद (इगोसेंट्रिज्म)
(IV) निगमनात्मक चिंतन (डिडक्टिव थिंकिंग)
(V) पुनरावृत्ति कार्य
(VI) गहन आत्मबोध
कूट :
(A) (B) (C) (D)
1. (II) (III) (I) (IV)
2. (V) (VI) (II) (I)
3. (V) (II) (IV) (VI)
4. (II) (III) (IV) (I)
Click To Show Answer
Answer -(1)