निर्देश (प्रश्न सं० 60 से 64 तक) : निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा समास है? सही विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए।
60. यथाशक्ति
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer
उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कारण: ‘यथाशक्ति’ में अव्ययीभाव समास है, क्योंकि ‘यथा’ अव्यय है और समास में अव्यय प्रधान होता है। विकल्प (A), (B), और (C) गलत हैं क्योंकि ये समास प्रकार यहाँ लागू नहीं होते। विकल्प (D) गलत है क्योंकि कोई सही नहीं है। विकल्प (E) सही है।
कारण: ‘यथाशक्ति’ में अव्ययीभाव समास है, क्योंकि ‘यथा’ अव्यय है और समास में अव्यय प्रधान होता है। विकल्प (A), (B), और (C) गलत हैं क्योंकि ये समास प्रकार यहाँ लागू नहीं होते। विकल्प (D) गलत है क्योंकि कोई सही नहीं है। विकल्प (E) सही है।
