पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
पद्यांश को पढ़कर सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए।
जब संवेदनाएँ ही नहीं रहेंगी
तो संवेदनाएँ लिखने वाले कवि भी
लुप्त हो जाएँगे
डायनासोर की तरह ही
यह मेरा अपना लालच है
जिसे सोचकर
मैं दरवाजा खोलता हूँ और
संवेदनाओं को अंदर ले लेता हूँ।
किसी से कहना मत दोस्तों
मैं समृद्ध हो गया हूँ
इन संवेदनाओं के साथ
दुःख बस एक बात का है
मेरे यहाँ आने से पहले
वो कुछ और घर भी गए थे
उन्होंने कुछ दरवाज़े और खटखटाए थे
लेकिन :
लेकिन। खैर _ _ _
हो सकता है कल आप के यहाँ आएँ
आप इन्हें वापिस मत जाने देना।
घर के अंदर ले लेना
और समृद्ध हो जाना
इन संवेदनाओं के साथ
जब संवेदनाएँ ही नहीं रहेंगी
तो संवेदनाएँ लिखने वाले कवि भी
लुप्त हो जाएँगे
डायनासोर की तरह ही
यह मेरा अपना लालच है
जिसे सोचकर
मैं दरवाजा खोलता हूँ और
संवेदनाओं को अंदर ले लेता हूँ।
किसी से कहना मत दोस्तों
मैं समृद्ध हो गया हूँ
इन संवेदनाओं के साथ
दुःख बस एक बात का है
मेरे यहाँ आने से पहले
वो कुछ और घर भी गए थे
उन्होंने कुछ दरवाज़े और खटखटाए थे
लेकिन :
लेकिन। खैर _ _ _
हो सकता है कल आप के यहाँ आएँ
आप इन्हें वापिस मत जाने देना।
घर के अंदर ले लेना
और समृद्ध हो जाना
इन संवेदनाओं के साथ
101. कवि ने किस बात का आग्रह किया है?
1. संवेदनाओं को काव्यात्मक रूप देने का
2. संवेदनाओं को लेखन में शामिल करने का
3. संवेदनाओं को स्वीकार करने का
4. संवेदनशील होने का
Click To Show Answer
Answer – (4)