पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निर्देश-नीचे दिए गए पद्यांश ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्नों के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजीए।
बिजली चमकी, पानी गिरने का डर है
वे क्यों भागे जाते हैं जिनके घर हैं
वे क्यों चुप है जिनको आती है भाषा
वह क्या है जो दिखता है धुआँ-धुआँ-सा
वह क्या है हरा-हरा-सा जिसके आगे
है उलझ गए जीने के सारे धागे
यह शहर कि जिसमें रहती हैं इच्छाएँ
कुत्ते भुनगे आदमी गिलहरी गाएँ
यह शहर कि जिसकी ज़िद है सीधी-सादी
ज़्यादा-से-ज़्यादा सुविधा सुख आज़ादी
बिजली चमकी, पानी गिरने का डर है
वे क्यों भागे जाते हैं जिनके घर हैं
वे क्यों चुप है जिनको आती है भाषा
वह क्या है जो दिखता है धुआँ-धुआँ-सा
वह क्या है हरा-हरा-सा जिसके आगे
है उलझ गए जीने के सारे धागे
यह शहर कि जिसमें रहती हैं इच्छाएँ
कुत्ते भुनगे आदमी गिलहरी गाएँ
यह शहर कि जिसकी ज़िद है सीधी-सादी
ज़्यादा-से-ज़्यादा सुविधा सुख आज़ादी
102. ‘वे चुप क्यों हैं जिनको आती है भाषा’ पंक्ति का भाव है-
1. भाषा वाले लोग भाषाण नहीं देते
2. भाषा सिखने वाले लोग चुप रहते हैं
3. दुखों को सुखों में परिणत करना चाहिए
4. अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठानी चाहिए
Click To Show Answer
Answer – (4)