62. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन ग्रामीण भारत में जीवन के बारे में सही है?
(a) भारत में कुल किसानों में लगभग हर-पाँचवें में से चार बड़े किसान हैं।
(b) भारत में किसानों को जब अपेक्षित पैदावार नहीं मिलती तब वे कर्ज के जाल में फँस जाते हैं।
(c) छोटे किसान अपनी ऋण-संबंधी जरूरतों के लिए मुख्यतः बैंकों पर आश्रित रहते हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a)
2. केवल (b)
3. केवल (a) और (b)
4. केवल (b) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (2)