33. प्राचीन समय में भारत में तीर्थयात्रियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही हैं?
(a) फा-शिएन भारत में संस्कृत सीखने और भारतीय व चीनी राजाओं के बीच व्यापार संबंध स्थापित करने आया था।
(b) ह्नेन त्सांग बुद्ध के जीवन से संबंधित स्थानों व प्रसिद्ध बौद्धमठों को देखने आया था।
(c) चीनी बौद्ध यात्रियों ने अपने द्वारा इकट्ठी की गई किताबों व देखे गए बौद्धमठों के बारे में विस्तारपूर्वक लिखा।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a) और (b)
2. (b) और (c)
3. केवल (b)
4. केवल (a)
Click To Show Answer
Answer – (2)