115. निम्नलिखित में से कौन-सा एक्सट्रापोलेटिव (किसी के स्थान पर स्वयं को रखना) लेखन कार्य है?
1. कल्पना कीजिए कि आप कहानी में एक लड़का हैं। अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी उस यात्रा के अनुभव का वर्णन कीजिए जिसमें आपकी एक अजनबी से मुलाकात हुई थी।
2. नागपुर जाने के लिए रेलवे का टिकट आरक्षण प्रपत्र (फॉर्म) भरना।
3. जितनी बार संभव हो सके उतनी बार कविता को पढ़ना तथा कविता का सार लिखना
4. पेड़ की आत्मकथा लिखना
Click To Show Answer
Answer -(1)