काव्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर, पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर विकल्प चुनिए –
नन्हा सा बच्चा बड़ा सा बस्ता,
लादे जाता पीठ पर !
हाथ में बोतल, आँखों पर चश्मा, स्कूल से ट्यूशन, ट्यूशन से घर
होमवर्क करे रात भर !
सपने में मम्मी की डाँट, मैडम की छि छि
सहपाठी चिढ़ाते, हँसते ही – ही !
न ठीक से खाना, न ठीक से सोना
न नानी के घर जाना है !
छुट्टियों में न मौजमस्ती, न त्योहारों में उधम मचाना
बारहों महीने एक ही रट, प्रथम हमको आना है !
प्रगति नाम का दानव लील गया है बचपन को
जो ब्लड प्रैशर हुआ करता था वृद्धों को,
अब होने लगा है नन्हों को !
लोगों अब तो सँभल भी जाओ
बच्चों को बच्चा रहने दो, रेस का घोड़ा मत बनने दो
नन्हा सा बच्चा बड़ा सा बस्ता,
लादे जाता पीठ पर !
हाथ में बोतल, आँखों पर चश्मा, स्कूल से ट्यूशन, ट्यूशन से घर
होमवर्क करे रात भर !
सपने में मम्मी की डाँट, मैडम की छि छि
सहपाठी चिढ़ाते, हँसते ही – ही !
न ठीक से खाना, न ठीक से सोना
न नानी के घर जाना है !
छुट्टियों में न मौजमस्ती, न त्योहारों में उधम मचाना
बारहों महीने एक ही रट, प्रथम हमको आना है !
प्रगति नाम का दानव लील गया है बचपन को
जो ब्लड प्रैशर हुआ करता था वृद्धों को,
अब होने लगा है नन्हों को !
लोगों अब तो सँभल भी जाओ
बच्चों को बच्चा रहने दो, रेस का घोड़ा मत बनने दो
101. कविता में ‘बच्चा’ व्यस्त रहता है –
1. खेलने-कूदने में
2. पढ़ने-लिखने में
3. मौज-मस्ती में
4. उधम मचाने में
Click To Show Answer
Answer – (2)