60. अवधारणा ‘समरूपता’ का परिचय देने के लिए सुश्री कमला ने अपने छात्रों को अलग-अलग अनुभव उपलब्ध कराए जैसे कि भिन्न आकार के प्रतिमान, कम्पयूटर द्वारा आकृतियों के चित्रों का प्रक्षेपण समूहों में विचार विमर्श इत्यादि। सुश्री कमला का आशय अधिगमकर्ताओं को बहुल अनुभवों को उपलब्ध कराना है जिससे –
1. बच्चों को थोड़ा खाली समय मिले
2. मंदबुद्धि अधिगमकर्ताओं को सहायता मिले
3. प्रतिभाशाली अधिगमकर्ताओं को सहायता मिले
4. सभी अधिगमकर्ताओं की आवश्यकताओं का प्रबंध हो जाए
Click To Show Answer
Answer – (4)