119. एक अध्यापिका ने अपनी कक्षा को पाँच समूहों में बाँट दिया जिसमें प्रत्येक समूह में पाँच शिक्षार्थी हैं तथा उन्हें घर, विद्यालय, सड़क, भूमि तथा आकाश शब्दों से संबंधित शब्द ढूँढ़ने के लिए कहा। प्रत्येक समूह ने दस से पंद्रह शब्द ढूँढ़े तथा अन्य समूहों के साथ साझा किए अध्यापिका ने यहाँ शब्दावली शिक्षण के लिए कौन-सी प्रविधि अपनायी थी?
1. शब्द तथा वाक्यांश
2. थीम आधारित शब्दावली
3. शब्दों का वर्गीकरण
4. नियामक शब्दावली
Click To Show Answer
Answer – (2)