89. निम्नलिखित में से कौन-से प्रश्न ज्ञानात्मक प्रक्रिया के मूल्यांकन पहलू का आकलन करते हैं?
(a)तीन योजनाओं को सूचीबद्ध कीजिए जिनका लक्ष्य भारत में गरीबों की स्थिति बेहतर करना है।
(b)मनरेगा को लागू कराने में संलिप्त प्रक्रियाओं का व्याख्यान कीजिए।
(c)समग्र शिक्षा अभियान ने भारत में अधिगम के स्तरों की गुणवत्ता सुधारने में सहायता की है। इस कथन के पक्ष में तीन बिंदु उपलब्ध कीजिए।
(d)सन् 1991 से भारत में औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया ने प्रदूषण को बढ़ावा दिया है। इस कथन को आँके।
(e)अपने नागरिकों के मौलिक अधिकरों को सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। उचित सिद्ध करें।
सही विकल्प चुनें:
1. (a), (b), (c)और (d)
2. (a), (c), (d)और (e)
3. (b), (c)और (d)
4. (c), (d)और (e)
Click To Show Answer