51. निम्नलिखित कथनों (a) तथा (b) पर विचार करें तथा सही विकल्प का चयन करें।
(a) उच्च वायुदाब से स्वच्छ आकाश, शुष्क व अचल मौसम बनता है।
(b) वायुदाब का क्षैतिज वितरण किसी स्थान पर उपस्थित वायु के ताप द्वारा प्रभावित होता है।
1. दोनों (a) तथा (b) सही हैं तथा (b), (a) की सही व्याख्या करता है।
2. दोनों (a) तथा (b) सही हैं तथा (b), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है।
3. (a) सही है तथा (b) गलत है।
4. (a) गलत है तथा (b) सही है।
Click To Show Answer
Answer – (2)